चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है। राम जी का जन्म सूर्यवंशी इक्ष्वाकु वंश में हुआ था और अयोध्या के लोगों द्वारा उन्हें राजा राम के रूप में पूजा जाता था। कहा जाता है कि राम जी भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे। यह नवरात्रि का नौंवा दिन भी है और यह मां दुर्गा को समर्पित है। चैत्र नवरात्रि हिंदू नववर्ष के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। तो आइए जानते हैं राम नवमी का मंत्र और स्तुति।
#ChaitraNavratri2021 #RamNavami2021 #NavamiMantra